युवती की एडिटेड अश्लील फोटो की वायरल, एफआईआर दर्ज
लखनऊ। एक युवती की शादी तोड़ने के लिए युवक ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद युवती की एडिटेड अश्लील फोटो वायरल कर दी। आरोपी ने अश्लील फोटो युवती के होने वाले पति को भी भेज दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के घरवालों ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि जिस आईडी से फोटो पोस्ट की गई थी, उसे डिलीट कर दिया गया। आरोपी ने युवती के परिजनों की फोटो भी एडिट की थी। यही नहीं, परिजनों को भी अश्लील फोटो भेजकर युवती को बदनाम करने की साजिश रची। इस घटना के बाद से पूरा परिवार परेशान है।
पुलिस का कहना है कि अमीनाबाद निवासी एक व्यक्ति ने arisha_kidwai268 नाम की इंस्टाग्राम की आईडी चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने युवती और उसके परिवार के बारे में आपत्तिजनक बातें भी लिखी थीं। आरोपी ने आईडी डिलीट करने से पहले कई धमकी भरे मैसेज भी लोगों को भेजे थे। साइबर सेल प्रभारी ब्रजेश यादव के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।