ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश की सभी सीमा पर सतर्कता, जीनोम सीक्वेंसिंग होगी तेज
अमेरिका से हैदराबाद होते हुए गाजीपुर आए एक परिवार के चार लोगों की बीएचयू में हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बीएचयू से संक्रमितों के सैंपल अब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। वहीं संक्रमितों के माता-पिता समेत आसपास के 21 संदिग्धों के स्वैब भी जांच के लिए बीएचयू भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
इधर, संक्रमितों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं फिर भी एहतियातन उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है। एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि अमेरिका से गाजीपुर के एक मुहल्ले में आए परिवार के चार सदस्य हैदराबाद में भी ठहरे थे।
वहां उन्होंने निजी लैब में जांच कराई थी। गाजीपुर पहुंचने पर उन्हें पॉजिटिव होने का पता चला था। इसकी जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के माता-पिता समेत संपर्क में आए 19 अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा था। वहां से संक्रमित मिले चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि उनके माता-पिता और 19 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही निगरानी
अब चारों संक्रमितों के सैंपल ओमिक्रॉन जांच के लिए वाराणसी से भेजे जाएंगे। एसीएमओ ने बताया कि सभी को कोविड टीके की दोनों डोज लग गईं हैं। उनमें कोविड के लक्षण भी नहीं हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।