बागपत: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां हरियाणा के जींद कोर्ट से उत्तराखंड के नैनीताल लौट रहे एक कैदी वज्र वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वज्र वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह हाइवे पर बने एक फुटपाथ पर चढ़ गया. इस हादसे में उत्तराखंड पुलिस के 1 जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी व तीन बंदी गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज बागपत जिला अस्पताल में चल रहा है.
हादसे में जिस सिपाही की जान चली गई, उसका नाम अरुण बताया जा रहा है. फिलहाल बागपत पुलिस ने मृतक सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि हादसा बागपत के मवी कला गांव के पास हादसा हो गया.