उत्तराखंड कांग्रेस आज इतनी सीटों पर घोषित करेगी प्रत्याशी - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तराखंडराजनीतीराज्य

उत्तराखंड कांग्रेस आज इतनी सीटों पर घोषित करेगी प्रत्याशी

कांग्रेस ने भी शुक्रवार को 55 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल रामनगर, लालकुआं, नमक, कालाढूंगी, लैंसडाउन, चौबट्टाखाल, डोईवाला और देहरादून कैंट समेत 15 सीटों पर चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि पहली लिस्ट शनिवार को जारी की जाएगी. शुक्रवार को दिल्ली के वार रूम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 15 विवादित सीटों पर सहमति बन गई. अब बात सिर्फ 15 सीटों पर अटकी हुई है।

इन सीटों पर पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी पसंद का उम्मीदवार चाहते हैं. भाजपा के बर्खास्त डा. हरक सिंह को कांग्रेस की सदस्यता मिलने के बाद शुक्रवार शाम चार बजे सीईसी की बैठक शुरू हुई. दो दौर की बैठक में आखिरी मिनट तक 15 सीटों को लेकर विवाद बना रहा। इससे पहले दिन में रावत, प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्क्रीनिंग कमेटी के साथ दौर की बातचीत की। मालूम हो कि 13 जनवरी से कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद आठ दिन बाद पहली सूची पर फैसला नहीं हो सका।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पार्टी की सभी सीटों पर चर्चा हो चुकी है. चार-पांच सीटों पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। अब जल्द ही पार्टी की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.

कांग्रेस की सूची ने उम्मीदवारों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को उम्मीदवारों के नाम जानने को बेताब लोगों की नींद भी खराब हो गई. शुक्रवार देर शाम से ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर टकटकी लगाए बैठे लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. देर रात तक सूची जारी नहीं होने पर लोगों ने रोष जताया। एक यूजर ने लिखा, लिस्ट जल्दी निकालो भाई, नहीं तो फोन की बैटरी दोबारा चार्ज करनी पड़ेगी।

एक ने लिखा, कांग्रेस की लिस्ट नहीं बनी, ईद का चांद बन गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भी भर्ती परीक्षा के नतीजे की तरह हो गई है, जारी भी नहीं की जाती है. एक ने लिखा, ”कांग्रेस या नर्सिंग भर्ती परीक्षा की लिस्ट है.” करीब 12 बजे हरीश रावत के बयान को कोड करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”सो जाओ दोस्तों, अब शनिवार की सुबह वेटिंग में बैठो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button