किशोरियों को अकेले में ले जाकर करता था अश्लील हरकतें, आरोपी भाई गिरफ्तार

एटा। रिजोर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। तीन किशोरियों को अकेले में ले जाकर उनका भाई ही अश्लील हरकतें करता था। स्कूल में मिशन शक्ति के तहत पहुंची महिला आरक्षी को किशोरियों ने आपबीती बताई। इसके बाद दूसरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी को जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बहनें एक स्कूल में पढ़ती हैं। यहां पिछले दिनों मिशन शक्ति के तहत शिविर लगाया गया। महिला आरक्षियों ने छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया। साथ ही सभी को संदेश दिया कि अपने प्रति हो रहे अपराधों पर चुप न रहें, खुलकर इसका विरोध और शिकायत करें।
इससे किशोरियों में कुछ हिम्मत आई और उन्होंने महिला आरक्षी को अपने साथ हो रही ज्यादती सुनाई। किशोरियों ने बताया कि अक्सर हमारा भाई हम लोगों को अकेले कमरे में ले जाता है और गलत हरकतें करता है। यह सुनकर आरक्षी भी सन्न रह गई और अपने आला अफसरों को मामले की जानकारी दी। इस आधार पर किशोरियों के बयान लिए गए और जांच-पड़ताल की गई। प्रथम दृष्ट्या सच्चाई पाए जाने पर परिवार वालों ने भी इस मामले की गंभीरता समझी। दूसरे भाई ने आरोपी भाई के खिलाफ बहनों से मारपीट-छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी जेपी अशोक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया है। मामला छेड़छाड़ से भी आगे बढ़कर हो सकता है।
इसकी आशंका को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने तीनों पीड़ित किशोरियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने की तैयारी की, लेकिन सबसे बड़ी बहन ने इसके लिए मना कर दिया। छोटी बहनों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। सीओ सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद गंभीरता से जांच व कार्रवाई की गई। जिस युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उसको जेल भेज दिया गया है। चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।