बॉलीवुडमनोरंजन

उर्फी जावेद ने अबकी बार पहनी ऐसी ड्रेस, किसी को आयी हंसी तो कोई बोला- बहन इतनी ठंड पड़ रही है…

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में नजर आ चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) अब अपने अतरंगी कपड़ों के चलते छाई रहती हैं। अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते उर्फी जावेद हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। जहां कई लोग उनके कॉन्फिडेंस की दाद देते हैं, वहीं ट्रोल्स उनका पीछा कभी नहीं छोड़ते हैं। उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद ने एक फॉर्मल ड्रेस को ऐसी-ऐसी जगहों से कांटा-छांटा है कि अब ट्रोल्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। उर्फी के वीडियो पर ट्रोल्स लगातार उनकी खिंचाई करने में जुटे हुए हैं।

उर्फी जावेद की नई ड्रेस को देखने के बाद ट्रोल्स ने अपना काम शुरू कर दिया है। उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर ट्रोल्स ऐसे-ऐसे कॉमेंट्स कर रहे हैं कि आपकी भी हंसी छूट जाएगी। एक यूजर ने लिखा है, ‘अब इसने ये क्या पहन लिया भाई…?’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘इस्त्री से इस बार कपड़े जल गए हैं क्या?’ एक शख्स ने लिखा है, ‘फैशन के नाम पर कुछ भी करना है मतलब।’

उर्फी जावेद सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में रूपाली गांगुली के बेटे का रोल निभाने वाले कलाकार पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं। उर्फी और पारस एक सीरियल के सेट पर मिले थे और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। कुछ महीनों के बाद ही उर्फी जावेद ने पारस कलनावत का दिल  तोड़ दिया और इस रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म भी कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने बताया था कि उनके लिए ये रिश्ता जरा भी मायने नहीं रखता था और उन्होंने पारस को ही गलत ठहराने की कोशिश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights