अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तराखंड में UP Police पर हमला, पांच सिपाही घायल, 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई थी पुलिस

Attack on UP Police: उत्तराखंड के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में 5 एसओजी के जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. पांच जवानों में से 3 की हालत गंभीर है.  घायल जवानों को हमलावरों के चंगुल से बचाकर मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद डीआईजी मुरादाबाद और एसएसपी मुरादाबाद के साथ जिले भर की फोर्स ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड बॉर्डर पहुंची है.

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि उधम सिंह नगर के भरतपुर गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बींच हुई हिंसा में महिला की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं मुरादाबाद पुलिस के डीआईजी शलभ माथुर के मुताबिक, “आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम है. हम जब भरतपुर गांव पहुंचे तो हमारी टीम को बंधक बनाकर उनके हथियार छीन लिए गए.” उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि एक महिला की मौत हुई और पांच जवान घायल हुए हैं

मामला क्या है?
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि हाल ही में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर उनके वाहन ले भागने और एसडीएम टीम के साथ मारपीट करने के मामले में केस दर्ज हुआ था. इस पूरे मामले में 13 लोगो की गिरफ्तार हो चुकी है.  वहीं उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और पुलिस के बींच हुई हिंसा में महिला की मौत के बाद से लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने घटना का संज्ञान लिया था, जिसके बाद कि नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights