10वीं और 12वीं के नतीजे इस दिन हो सकते हैं जारी, ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 27 अप्रैल, 2023 या उससे पहले जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कड़ी सुरक्षा के बीच 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करेगा। आधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं कक्षा के कुल 3116487 छात्र और 12वीं कक्षा के 2769258 छात्र राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं।
हालांकि, नकल में सख्ती के चलते 10वीं कक्षा के 2,08,953 छात्रों और 12वीं कक्षा के 2,22,618 छात्रों यानि कि 4,31,571 छात्रों परीक्षा छोड़ दी थी। 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी।
दोनों कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी- पहली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी। वहीं, मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को 258 मूल्यांकन केंद्रों पर शुरू हुई थी। मूल्यांकन प्रक्रिया तय समय से एक दिन पहले यानि कि 31 मार्च को ही पूरी गई थी।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
– यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यूपी बोर्ड के इतिहास में हुआ है पहली बार
यूपी बोर्ड
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड की तरफ से इस बार 10वीं-12वीं के ऐसे छात्रों की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन किया गया है। जिन्हें शून्य नंबर पहले मूल्यांकन में मिला है। वहीं, जिन्हें किसी भी विषय में 100 नंबर मिला है, उनकी भी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन किया गया है। आपको बता दें कि बोर्ड के इतिहास में यह पहली बाह है जब, बोर्ड की तरफ से ऐसे छात्रों की दोबारा कॉपियां चेक की गई हैं। बोर्ड की तरफ से अंक को रिजल्ट शीट पर चढ़ाने को लेकर निरीक्षकों भी कई तरह के निर्देश दिए गए हैं।