‘जब तक दहेज नहीं लाएगी, तू बच्चा पैदा नहीं करेगी…’ जानें यूपी का यह हैरान कर देने वाला केस
बांदा जिले में दहेज के लिए ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात की दवा खिला दी। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बलखंडी नाका निवासी अर्सी फातिमा पुत्री रईस अहमद ने महिला थाना में तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी पिछले साल 24 नवंबर को बिसंडा थाना के बछौदा निवासी शकील खां के साथ हुई थी।
ससुराल वाले बुलेट और दो लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मायके वालों ने किसी तरह 50 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। नौ दिसंबर को उसने जांच कराई, तो गर्भवती होने की जानकारी हुई।
दबाव बनाने के लिए मायके वालों से फिर से दहेज की मांग करने लगे। नहीं मिलने पर खाना देना बंद कर मारपीट करने लगे। 10 दिसंबर को गर्भ गिराने के लिए पति, सास, ससुर व ननद ने जबरन दवा खिला दी। इससे हालत बिगड़ गई।
मायके वालों को जानकारी हुई, तो ससुराल से लाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने पति शकील खां, ससुर अब्दुल रहमान, सास सायरा, ननद जरीना, नसरीन व रिश्तेदार रईस मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।