एनएच-27 पर अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

बिहार, गोपालगंज। मांझा थाना क्षेत्र के झाझवा गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने थावे के चावल व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार निवासी काशीनाथ प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, शनिवार को सुनील कुमार बकाया वसूली के लिए बाइक से महम्मदपुर, बरौली और सिधवलिया क्षेत्र गए थे। वापसी के दौरान झाझवा गांव के समीप एनएच-27 पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके सीने पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।