ग्रेटर नोएडा
ईएमसीटी की ज्ञानशाला में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों की रचनात्मक कला की शिक्षा के साथ पाठ सामग्री का वितरण किया गया।
ईएमसीटी के सदस्यों की लगातार शिक्षा के अभियान के लक्ष्य को पूरा करते हुए बच्चों की कल्पना शक्ति और रचनात्मक कला की शिक्षा दी गयी, जिसमें बच्चों ने बहुत मन से चित्र कला, आर्टएंड क्राफ़्ट की क्लास ली।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया की कक्षा रचनात्मक कला को प्रत्साहित करने के लिए सभी 65 बच्चों को पाठ सामग्री का भी वितरण किया गया जिसमें कला कि किताबें कॉपी पेन्सल और कलर दिए गए,
साथ ही साथ बच्चों को पौष्टिक फल और जूस दिया गया , ईएमसीटी की टीम बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।
आज बच्चों की ज्ञान शाला में रोनिता चौधरी , रश्मिता सरकार एवं संजीव उपस्थित रहे।