ग्रेटर नोएडा
नए सीईओ साहब के राज में, अधिकारी मस्त, जनता त्रस्त
सेक्टर बीटा वन हाउस नम्बर A-307 व C-1 मकान के सामने पिछले 10 दिनों से वाटर ड्रेन या सीवर ओवरफ़्लो हो रहा है जिसकी वजह से बहुत ज़्यादा बदबू आ रही गंदे पानी की वजह से बीमारी का खतरा भी है। लंबे इंतजार के बाद निवासियों ने अपने मकान के सामने खुद वाटर ड्रेन चेम्बर या सीवर की लाइन को साफ़ करने का प्रयास किया। मेरा सम्बंधित अधिकारियों से निवेदन है कि जनता की समस्याओं पर पहले की तरह तत्वरिक कार्यवाही हो, जिससे की लोगों को यह कहने का मौका न मिले कि पहले सीईओ सर के समय में जल्दी सुनवाई होती थी, अब नही होती।
महोदय आपको बताना चाहता हूं कि सेक्टर बीटा वन बीटा 1 की सर्विस रोड एक हफ़्ते पहले बनाई गई हैं जो वाटर ड्रेन ओवरफ़्लो होने से सड़क क्षतिग्रस्त व धँसने लगी है ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होता रहता है जिससे रोड क्षतिग्रस्त हो रही है।