रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के सातवें दिन की लीला का मंचन किया गया
आज दिनांक 3 October 2022 को आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के तत्वावधान में रामलीला के सातवें दिन की लीला का मंचन किया गया जिसमें पंचवटी आगमन सीता हरण सुग्रीव मित्रता बाली वध का मंचन किया हुआ जिसमें आज मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा त्रिपुरा प्रभारी गौतमबुधनगर सांसद मान्य श्री डॉक्टर महेश शर्मा जी उपस्थित रहे ।
पूर्व मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने भारी समूह में रामलीला मंचन देखने आये श्रद्धालु भक्त जनो क़ो संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम की लीलाओं को आज पूरा देश भव्यता के साथ देख रहा है भगवान राम के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिये जिसमें महाराज दशरथ भगवान राम पिता पुत्र ,राम भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न भाई भाई का प्रेम । उन्होंने कहा श्री राम का जीवन हर पुरूष के जीवन से ख़ास महत्व रखता हैऔर उन्होंने कहा की आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री मान्य श्री योगी जी के राज में भव्य राम मंदिर बन रहा है ।और आज देश में राम राज की ओर स्थापित हो रहा है मंचन के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी ने मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉक्टर महेश शर्मा जी को भगवान राम पटका पहनाकर और भगवान राम का स्मृति चिन्ह भेंट क़र स्वागत किया उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा गजेन्द्र शर्मा मोनु गुर्जर भगवत शर्मा को भगवान राम का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी जी , महामंत्री सतपाल शर्मा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मूलचन्द्र शर्मा जी पंडित कर्मवीर आर्य अरुण शर्मा , व्यवस्थापक अनिल भाटी जी , एड. दिनेश शर्मा जी , प्रचार मंत्री राजेश ठेकेदार जी व सुनील सौनिक जी , रूपेश रिठौड़ी जी , विशाल गोयल जी , अरविंद भाटी जी , विनोद पंडित जी ,अशोक शर्मा जी , जयपाल ठेकेदार जी , मोहित शर्मा जी , अमन त्यागी , अवनेन्द्र यादव राहुल आर्य आदि कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों को भगवान राम का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।