समन्वयक जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में राजकीय इन्टर काॅलेज नोएडा में इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन संपन्न
नोएडा संवाददाता, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर तेज प्रताप मिश्र के निर्देशों के क्रम में एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में 6 मार्च 2023 को राजकीय इन्टर काॅलेज सैक्टर-12 नोएडा में इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी छात्रोें के द्वारा ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिला समन्वयक विज्ञान क्लब गौतमबुद्धनगर अर्चना शिरोमणि ने जानकारी देते हुए बताया कि नवप्रवर्तन केन्द्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के लक्ष्य के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत है और जिन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त नहीं की है। उनके सृजनात्मक एवं रचनात्मक शोधों एवं अन्वेष्णों को प्रोत्साहित एवं सहयोग प्रदान करने, स्कूली बच्चों के मध्य तकनीकी खोज को बढ़ावा देने, समाज में रचनात्मक और नव सृजन को प्रोत्साहित करने के उददेशय से जनपद स्तरीय शिक्षकों की गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तृणमूल स्तर के समूह के ग्रामीण प्रतिभावों एवं जनसामान्य किसान, शिल्पकार, कारीगर, मिस्त्री, परम्परागत उपचार करने वाले विद्यार्थी तथा ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्रों से नहीं जुड़े है तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा तथा स्नातक डिग्री धारक न हो, के द्वारा किये गये नवाचार अविष्कारों, खोज, सृजनात्मक एवं रचनात्मक शोधों एवं अनवैष्णोंध्विचारों की पहचान करना एवं तकनीकी रूप से सहायता प्रदान करना एवं शिक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित नव प्रवर्तकों को चिन्हित करते हुये जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य है। जिसमें जनपद के छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला प्रदर्शनी में डेटॉल स्वच्छता से अमित शुक्ला द्वारा सभी बच्चों को साबुन, सैनिटाइजर दिया एवं रिकेश द्वारा साबुन कैसे बनाया जाता है उनके सम्बन्ध में बच्चों को एक वर्कशॉप भी कराया गया तथा वर्कशाॅप के उपरान्त अमित शुक्ला द्वारा स्वच्छता मिशन पर बच्चों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये। राजकीय इन्टर काॅलेज सैक्टर-12 नोएडा प्रधानाचार्य के द्वारा इन्नोवेशन एवं स्टार्टअप कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले चयनित विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें विद्यार्थी साई राम को प्रोजेक्ट सीड बोट में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर 5000 रूपये, प्रिया को सोलर एनर्जी में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर 3000 रूपये, रिया को अतिरिक्त तकनीक के साथ स्मार्ट बोतल में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर 2000 रूपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं विद्यार्थी चन्द्रप्रकाश को स्मार्ट सिटी, आदित्य परिहार को जिरो वेस्ट सोसाइटी एवं साई राज को मोबाइल एजुकेटर बस में 1000 रूपये का सदभावना पुरस्कार प्रदान किया गया।