छह महीने की बच्ची से चाचा ने किया रेप, चीखने की आवाज सुनकर मां पहुंची तो भागा आरोपी
हमीरपुर। थाना मुस्करा के एक गांव में छह माह की दुधमुंही बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। हैवानियत करने वाला बच्ची का चाचा बताया जा रहा है। गंभीर हालत में दुधमुंही बच्ची को उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दुधमुंही की मां ने थाना मुस्करा में सूचना दी कि वह अपने घर की दीवार पर मिट्टी लगा रही थी और उसकी पुत्री घर के बरामदे में थी।
शुक्रवार को दोपहर करीब 2.30 बजे उसकी पुत्री के रोने की आवाज सुनाई दीं तो बरामदे में जाकर देखा। वहां उसकी पुत्री का सगा चाचा कमरे में ले जाकर यौन शोषण कर रहा था। मां द्वारा इस सम्बन्ध में पूछने पर आरोपी ने मारपीट की। पुलिस ने धारा-376AB/323 आईपीसी व 5(एमएन)/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पीड़िता को मेडिकल उपचार के लिए सीएचसी मुस्करा भेजा गया, गम्भीर स्थिति होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज उरई रेफर किया है। जिसे पुलिस टीम के साथ उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। अभियुक्त अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में लिया है।