व्यापार

Uber ने Zomato में अपनी हिस्सेदारी बेची, 390 मिलियन डॉलर में हुआ सौदा

बीते कुछ दिनों से रॉकेट की तरह उड़ान भर रहे फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर फिर धड़ाम हो गए. दरअसल, कंपनी में 7.8 फीसदी की हिस्सेदार उबर टेक्नोलॉजीज (Uber Technology) ने बुधवार को अपने सारे शेयर बेच दिए. इसका असर शेयरों पर पड़ा और इनकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

डील के बाद धड़ाम हुए Stocks
रॉयटर्स के मुताबिक, उबर ने ब्लॉक डील (Uber Block Deal) के जरिए जोमैटो के शेयर 39.2 करोड़ डॉलर में बेच दिए. यह डील 50.44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई. इस मामले में अभी तक Zomato और Uber की ओर से टिप्पणी नहीं की गई है. उबर के शेयर बेचने का तत्काल प्रभाव जोमैटो के शेयरों पर दिखाई दिया और दोपहर 12 बजे तक बीएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर यह 52.45 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि, इसमें कारोबार बढ़ने के साछ कुछ सुधार आया, लेकिन अंत में ये लाल निशान पर बंद हुए.

61 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उबर ने जोमैटो के कुल 61.2 करोड़ शेयर ब्लॉक में बेचे हैं. इस ब्लॉक डील से लगभग 392 मिलियन डॉलर यानी 3,098 करोड़ रुपये जुटाएगी. सूत्रों के मुताबिक, फिडेलिटी, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और भारत के आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल समेत करीब 20 ग्लोबल और इंडियन फंड द्वारा हिस्सेदारी खरीदी गई है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को जोमैटो के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली थी.

कल 20 फीसदी चढ़े थे शेयर
मंगलवार को Zomato के शेयर 20 फीसदी की तेजी लेकर 55.60 रुपये तक पहुंच गए थे. शेयरों में ये तेजी का रुख कंपनी के एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) चुनने के बाद दिखा था. इस प्लान के तहत कंपनी कर्मचारियों को 1-1 रुपये में 4.66 करोड़ शेयर बांटेगी. Zomato की नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमिटी ने बीते दिनों 4,65,51,600 इक्विटी शेयरों को स्टॉक ऑप्शन के तहत कर्मचारियों को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

बीते साल के मुकाबले घाटा कम
हाल ही में जोमैटो ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. इनके मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 185.7 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में फूड डिलीवरी कंपनी का घाटा 356.2 करोड़ रुपये था. वहीं, मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights