त्यागी समाज ने योगी सरकार को दे दिया अल्टीमेटम, दो हफ्ते में गंभीर धाराएं नहीं हटीं तो…
श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज के लोगों ने चौदह सूत्रीय मांगों के समर्थन में रविवार को सेक्टर-101 रामलीला मैदान में महापंचायत की। इस दौरान पंद्रह दिन में 14 सूत्रीय मांगों को मानने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही, श्रीकांत त्यागी पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने के लिए करीब दो हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया। इसके बाद बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।
उधर, पंचायत के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक से दो किलोमीटर दूर जाने के लिए लोगों को पांच किलोमीटर तक का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ा। त्यागी समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में भारी संख्या में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया। बैठक में कहा गया कि श्रीकांत त्यागी के राजनीति में बढ़ते कद से कुछ लोगों को ईर्ष्या हो रही थी। इसी के चलते श्रीकांत को साजिश के तहत फंसा गया।
श्रीकांत पर जानबूझकर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई। त्यागी समाज की मांग है कि श्रीकांत त्यागी पर से 15 दिन में गैंगस्टर की कार्रवाई समाप्त की जाए। उसकी जब्त की गई गाड़ियां, सामान व दस्तावेजों को वापस दिया जाए। श्रीकांत के परिवार को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाए। उनके परिवार को न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन में की गईं प्रमुख मांगें
– श्रीकांत त्यागी ने जो अपराध किया है, केवल उसी अपराध के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
– त्यागी समाज के छह लड़कों पर दर्ज किए गया मुकदमा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।
– श्रीकांत त्यागी की किसी भी निजी संपत्ति पर जांच की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।
यह है मामला
नोएडा के सेक्टर 93 बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में पांच अगस्त को कथित नेता श्रीकांत और सोसाइटी की एक महिला के बीच पौधों को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। नौ अगस्त को श्रीकांत को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
सम्मानित छह युवकों का सम्मान किया गया
महापंचायत में इस प्रकरण में जेल भेजे गये छह युवकों लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, रवि पंडित, प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, चर्चिल राणा को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। यह सभी युवक सात अगस्त को श्रीकांत त्यागी के परिवारजनों से मिलने के लिए सोसाइटी में गये था, जहां पर हंगामा होने के बाद इन छह युवकों को सोसाइटी के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था।