दो सगे भाइयों ने युवती की अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, विरोध करने पर छोटे भाइयों को मारने की दी धमकी
जिला जज ने आरोपियों को 5 साल कारावास की सुनाई सजा
आगरा। दो सगे भाइयों ने खेत में युवती को निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दी। पीड़िता के भाई ने 13 जुलाई 2023 को थाना बरहन में तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि जब उनकी बहन खेत पर जाती तो आरोपी प्रताप और भरत कमेंट करते थे। बहन ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। बाद में बहन को अकेला देखकर खेत में पकड़ लिया। निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना ली। छोटे भाइयों को मारने की धमकी दी। इससे वह डर गई।
अदालत ने बरहन क्षेत्र के प्रताप और भरत दोनों सगे भाइयों को दोषी पाया। जिला जज विवेक संगल ने उन्हें 5-5 साल कारावास और 2.30 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। घटना के बारे में किसी को नही बताया था। बाद में गांव के कुछ युवकों ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बहन की अश्लील वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दी है। वह परिवार सहित आरोपियों के घर समझाने के लिए गए थे। तब आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी।