दिल्ली में प्लास्टिक पाइप से दो पुलिस कॉन्स्टेबल की जमकर धुनाई
नई दिल्ली। दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में राशन की दुकान पर राशन लेने के दौरान हुए झगड़े में गांव के ही दो लड़कों ने दो कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की। दोनों ने प्लास्टिक पाइप से पिटाई कर दी। फिर जान से मारने की धमकी देकर सभी मौके से फरार हो गए। पीड़ित कॉन्स्टेबल की शिकायत पर मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आशीष आया नगर इलाके में किराए पर अपने साथी योगेश के साथ रहते हैं। आशीष 2022 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। अभी उनकी तैनाती पीसीआर में है। उनका साथी योगेश भी दिल्ली पुलिस में है। आशीष का आरोप है कि वह 28 अप्रैल की शाम करीब 6:30 बजे अपने दोस्त योगेश के साथ सामान लेने किराने की दुकान पर गए थे। वहां पर पहले से दो लड़के मौजूद थे। उन्होंने लड़के को साइड होने को कहा ताकि वह भी सामान ले सकें। लेकिन इस बात पर दोनों उनके साथ झगड़ा करने लगे। फिर मारपीट करने लगे। उनका हाथ पकड़कर दोनों दुकान के बाहर ले गए और फिर प्लास्टिक की पाइप से पिटाई करने लगे। योगेश ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी दोनों ने मारपीट की। फिर जान से मारने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए। फिर आशीष को पीसीआर वैन से इलाज के लिए एम्स लाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।