इंडिया की टीम में नज़र आएंगे जिले के दो खिलाड़ी
ग्रेटर नॉएडा के दो खिलाडियों का चयन रोलर स्केट बास्केटबॉल अंडर 14 इंडिया की टीम में भारत v/s नेपाल ट्री सीरीज इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2023 के लिए चयन हुआ है
ये दोनों खिलाड़ी 19 मई सुबह को नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना होंगे |
यह चैंपियनशिप 19 मई से लेकर 21 मई तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित हो रही है
इस चैंपियनशिप का आयोजन रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन नेपाल, और वर्ल्ड रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन की तरफ से किया जा रहा है |
ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के स्केटिंग कोच अनुज रावल ने बताया की ऋषीश सिंह और पुलकित परासर वर्ष 2019 से ग्रेनो के एस्टर पब्लिक स्कूल में ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा स्केटिंग सीख रहे है
वह रोजाना दो घंटे रोलर स्केट बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करते है
इन दोनों खिलाडियों का 8 मई को रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ चयन प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था
उत्तर प्रदेश से दो खिलाडियों का चयन हुआ था और दोनों खिलाडी अपने जिले के है अपने जिले के लिए ये बहुत ख़ुशी का पल है
अंडर-14 इंडिया की टीम में अलग- अलग राज्य से 13 खिलाडियों का चयन हुआ है |
खिलाड़ियों के साथ साथ स्केटिंग कोच आकाश रावल को टीम इंडिया का कोच चुना गया है
खिलाडियों के चयन होने पर रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी अध्यक्ष दीपक नागर उपाध्यक्ष मनीष भाटी महासचिव आकाश रावल सचिव पवन गहलोत कोषाध्यक्ष नीतू कुमारी सदस्य राव कपिल भाटी और पवन कुमार ने बधाई दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया