गाड़ी टकराने के विवाद में दो पक्षों में हुई झड़प, फायरिंग की घटना में दो लोगों को लगी गोली
सोनभद्र। गाड़ी टकराने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया पहले मारपीट हुई और बाद में गोलियां चलने लगी। फायरिंग की घटना में दो लोगों को गोली लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर रामगढ़ निवासी क्रेटा कार सवार मुरली सिंह पुत्र शिवजी किसी काम से राबर्ट्सगंज आए थे। वह रात करीब साढ़े 11 बजे शीतला चौक से बढ़ौली की तरफ जा रहे थे। तभी शीतला चौक इलाके में खड़ी वाहन पिकअप से टकरा गई ।
जिससे ब्रह्मनगर निवासी पिकअप मालिक राजाबाबू पुत्र श्रीराम सोनकर, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर व विकास सोनकर पुत्र भगवान सोनकर निवासी अम्बेडकरनगर आदि ने क्रेटा चालक मुरली से मारपीट करने लगे। जिस पर नाराज मुरली ने अपने साथी नितेश सिंह को फोन करके मौके पर बुलाया।
जिसके बाद स्कॉर्पियो से नितेश सिंह उर्फ मिट्ठू पुत्र रविन्द्र प्रताप निवासी ग्राम रौप थाना रॉबर्ट्सगंज व जन्मेजय सिंह पुत्र शिवगोपाल निवासी बिन्द की जिला फतेहपुर व रितेश कुमार पुत्र बंशी निवासी उत्तरमोहाल, रॉबर्ट्सगंज व अन्य मौके पर मुरली के बीच बचाव के लिए आ गए।
उसी समय मारपीट में नितेश सिंह की तरफ से अपनी पिस्टल से फायरिंग की गई, जिसमें विकास सोनकर पुत्र भगवानदास निवासी अम्बेडकरनगर व नीतेश को गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग में दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति घायल हुए हैं।
ऐसे में फायरिंग दोनों पक्षों से हुई है या फिर नितेश को छीना-छपटी में गोली लगी। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। इस सम्बन्ध में एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।