अपराध
158 पव्वे देसी शराब के साथ दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
हल्द्वानी(आरएनएस)। हल्द्वानी और मुखानी पुलिस ने दो लोगों को 158 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किशन लाल निवासी बरेली रोड बताया।
आरोपी के पास से 80 देसी पव्वे बरामद हुए। वहीं मुखानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कालाढूंगी क्षेत्र से मक्खन सिंह निवासी गुलरभोज, गदरपुर को पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 78 पव्वे देसी शराब के बरामद किए। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।