उत्तर प्रदेश
Sultanpur Train Accident: लखनऊ-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर
सुलतानपुर। Sultanpur Train Accident: यूपी के सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ हैं।
हादसे की जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन जीआरपी सहित रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित होने से सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई हैं।