अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों में टक्कर, 3 यात्रियों की मौत, 13 घायल
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में नॉलेज पार्क के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Greater Noida Expressway) पर दो बसों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास दो बसें आपस में टकरा गईं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, दुर्घटना में बीस लोग घायल हो गए जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।