नई दिल्ली। यमुनापार के हर्ष विहार थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शनिवार शाम दशहरा मेला देखने गए दो भाइयों पर रोडरेज में चाकू से हमला किया गया। इसमें एक भाई की मौत हो गई। घटना के दौरान वहां मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही। यहां तक की भीड़ में से किसी ने भी घायलों काे अस्पताल तक नहीं पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त अंकुर के तौर पर हुई है। उसके भाई हिमांशु ने खुद घायल होने के बावजूद ई-रिक्शा से उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।
मूलरूप से यूपी के शामली जिले के डिंडू खेड़ा के रहने वाले अंकुर अपने परिवार सहित प्रताप नगर के बी-ब्लॉक में रहते थे। उनके परिवार में पिता कृष्ण पाल, मां सुनीता, एक बहन और भाई हिमांशु है। गाजियाबाद के एक संस्थान से आईटीआई करने के बाद उन्होंने हाल ही में नोएडा की एक कंपनी में नौकरी शुरू की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम अंकुर और हिमांशु दशहरा मेला देखने के लिए घर से निकले। जब वह सबोली मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक भीड़ में तेजी से बाइक चलाने लगे। तीनों दोनों भाइयों के बगल से तेजी से गुजरे तो उन्होंने तीनों को ध्यान से बाइक चलाने की नसीहत दी। इस पर तीनों भड़क गए और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान तीनों आरोपियों ने अंकुर और हिमांशु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और फिर फरार हो गए।