अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा

इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

नोयडा संवाददाता, थाना फेस वन पुलिस ने अवैध तरीके से इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचाने वाले दो अभियुक्तों कौशिक दास(डीजीएम ऑपरेशन बीपीओ कन्वरजेन्श प्राईवेट लिमिटेड) पुत्र जयदेव दास निवासी-12ए रामकली मुखर्जी लैन थाना बड़ानगर जिला कोलकत्ता पश्चिम बंगाल, ज्ञान सिंह (आईटी हैड बीपीओ कन्वरजेन्श प्राईवेट लिमिटेड) पुत्र मान सिंह निवासी-285 कल्याणी टैम्पल उन्नाव थाना सिविल लाईन जिला उन्नाव को कम्पनी ई-2 सेक्टर-1 नोएडा से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक सर्वर डेल कम्पनी,एक फायरवाल कम्पनी फार्टीनेट,एक टाटा मूक्स (जिसमें एक ईल कनैक्शन व तीन पीआरआई कनैक्शन),एक क्राउन,एक पीआरआई केबिल,दो लेन केबिल और दो पॉवर केबिल बरामद किए हैं।जिसके सम्बन्ध में थाना फेस वन पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2023 धारा 420,120बी भादवि, 20/21/25 भारतीय तार अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो इन्टरनेशनल कॉल को लोकल कॉल मे परिवर्तित कर भारत सरकार को राजस्व की हानि पहुँचा रहे थे।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights