बिना नंबर वाहन और निजी ढाबों पर खड़ी होने वाली सरकारी बसों पर कार्रवाई के आदेश
बैठक में उन्होंने कहा- प्रदेश के सभी बस स्टैंडों पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाइट व पंखों समेत अन्य रखरखाव के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। साथ ही खाने-पीने की वस्तुओं की प्रतिदिन जांच करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार से रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है, उसी के तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैडों पर कैंटीन बनाने की संभावनाएं तलाशी जाए ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें।
हर सड़क पर लगाए जाएं स्पीड बोर्ड
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी मंत्री विज ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की हर सड़क पर स्पीड बोर्ड लगाने और दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कर्मचारियों की सैलरी समय पर मिले। इसके साथ ही विभाग में किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की पदोन्नति नहीं रुकनी चाहिए। बस ड्राइवर व कंडक्टर की फिटनेस के लिए एक नीति तैयार की जाए, जिसमें उनकी फिटनेस से संबंधित नियम बनाए जाएं।