सीलिंग के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी
-सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों में रोष।
नोएडा। जनता शेड्स उद्यमियों ने नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंड संख्या जी-24, सेक्टर 9 नोएडा को सील करने के संदर्भ हेतु अपना विरोध दर्ज कराया सर्वप्रथम सभी उधमी जी -24, सेक्टर 9 में एकत्रित हुए उसके पश्चात स्थानीय विधायक पंकज सिंह एवं सांसद महेश शर्मा के कार्यालय पहुंच कर अपनी परेशानी से अवगत कराया। महासचिव सतनारायण गोयल ने बताया कि मुन्ना गर्ग बालाजी सैनेटरी के नाम से जी -24 मे अपना व्यवसाय पिछले 20 वर्षों से चला रहे हैं प्रधिकरण द्वारा लगातार सेक्टर 9 के जनता शेड्स व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न जारी है कुछ समय पूर्व ही इस संदर्भ में विधायक पंकज सिंह द्वारा हस्ताक्षेप कर सीलिंग को रुकवाया गया था परंतु नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं । इसी कड़ी में जी -24 को कल प्राधिकरण द्वारा सील किया जाना सुनिश्चित किया गया है इसी को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। अध्यक्ष रवीश दीक्षित ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा लंबे अरसे से इस प्रकार सीलिंग करके व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।जनता शेड्स लंबे अरसे से इन समस्याओं के निराकरण के लिए लड़ाई लड़ रहा है पर प्राधिकरण द्वारा द्वारा कोई ठोस उपाय नही किया जा रहा है व्यापारी यहाँ 20-20 वर्षो से व्यापार कर रहे हैं और लगातार सेक्टर 9 को कोमर्सियल करने की मांग उठाते रहते हैं परंतु अभी तक कोई समाधान नही निकल पाया है। जनता शेड्स व्यापारी अब इसके समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण कार्यालय जाएंगे और जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा अभी सरकार गठित हुई है मंत्रियों की स्तिथि स्पष्ठ होने के बाद जिस किसी को भी जिम्मेदारी दी जाएगी उनको इस स्तिथि से अवगत कराकर सर्वप्रथम इस समस्या का समाधान अवश्य कराया जायेगा। इस अवसर पर मुन्ना गर्ग, सतनारायण गोयल, रवीश दीक्षित,राकेश अग्रवाल, बृजमोहन राजपूत, जय प्रकाश गर्ग, पंकज गोयल, सोहन लाल , सुनील अग्रवाल, वेद प्रकाश गोयल, विकास गुप्ता, राहुल जैन, वरुण खंडूजा, चारुल दीक्षित, मोहित गुप्ता, अमित खंडूजा, संजय शर्मा, मुन्ना खान, अमित, चन्द्रपाल, बाबू खान, सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहेl