अमेरिका के अरकंसास में बवंडर ने मचाई भारी तबाही, 4 लोगों की मौत; दर्जनों घायल
अमेरिका के अराकांसस में एक के बाद आए एक तुफान (बवंडर/टॉरनेडो) ने भयंकर तबाही मचाई. शुक्रवार (31 मार्च) को राज्य में दो तरफ से आए तुफान ने प्रांत के दक्षिण और मध्यपश्चिम इलाकों को पूरी तरह से झिंझोड़ कर रख दिया.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा, अरकंसास में शुक्रवार को आए दो बवंडर में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम दो दर्जन घायल हो गए. इस तुफान ने इलाके में कई पेड़ों को और शहर में कई घरों को नष्ट कर दिया.
दोपहर 3 बजे आया पहला तुफान
रिपोर्ट के मुताबिक अरकंसास में पहला तुफान लगभग 3 बजे आया. इस तुफान के बाद हरकत में आए गर्वनर के कार्यालय ने राज्य में इमरजेंसी लगा दी. इमरजेंसी की घोषणा के बाद ही देखा गया कि नॉर्थ लिटिल रॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल रिपोर्ट किए गए. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट फ्रांसिस के काउंटी कोरोनर माइल्स किंबले ने जानकारी देते हुए कहा, वायने शहर में आए एक हिंसक तूफान ने दो लोगों की जान ले ली.
मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी चेतावनी
प्रांत में तुफान आने वाला है इसको लेकर स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने शुक्रवार को ही चेतावनी जारी कर दी थी. उन्होंने अपनी चेतावनी में लिखा कि राज्य में भयंकर तुफान आने वाला है. इस तुफान के आने से राज्य में लगभग 78 हजार लोग बिना बिजली के रह गए हैं. जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा, वो राज्य में बहाली के लिए काम कर रहे हैं.
शुक्रवार देर शाम को आए इस तुफान से लगभग 27 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए. स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के मुताबिक नैशविले शहर सहित उत्तर-पश्चिमी अलबामा, उत्तरी मिसिसिपी और पश्चिमी और मध्य टेनेसी में इन तुफानों ने भयंकर तबाही मचाई है.