आज यूपी को मिलेगा पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का तोहफा, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश को राज्य का पहला राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) मिलने जा रहा है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को इसका शिलान्यास करेंगे. इस संस्थान में 400 से अधिक छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही डिप्लोमा से लेकर स्नातक और मास्टर डिग्री तक के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
मानव संसाधन विकास विभाग ने इसकी मंजूरी देते हुए 16.50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें 10 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए, 2.50 करोड़ रुपये उपकरण खरीद के लिए और 4 करोड़ रुपये छात्रावास निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं। करीब चार माह पूर्व मानव संसाधन विकास विभाग के उप महानिदेशक, राज्य सरकार, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं महाप्रबंधक को संस्थान की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया गया है.
संस्थान में 400 से अधिक छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इस संस्थान का शहर के होटलों से भी अनुबंध होगा। संस्थान में होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिप्लोमा से लेकर स्नातक और मास्टर डिग्री तक के कोर्स संचालित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित इस संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कम खर्च में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।
इससे पहले गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे. उन्होंने कहा कि हम यूपी के अंतिम वर्ष, द्वितीय वर्ष, स्नातक प्रथम वर्ष, मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग से जुड़े सभी बच्चों और प्रतिस्पर्धी की तैयारी कर रहे सभी बच्चों को ये टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे. परीक्षा। . वहीं वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि बाबा का आशीर्वाद हमेशा प्रधानमंत्री पर रहना चाहिए और उनका मार्गदर्शन भारत की जनता को लगातार मिलता रहना चाहिए। वहीं सीएम योगी भी दर्शन और पूजा के लिए वाराणसी के श्री काल भैरव मंदिर पहुंचे.