कहासुनी का बदला लेने के लिए युवक को चाकू से गोदा, मामला दर्ज कर सात नाबालिगों को पकड़ा

नई दिल्ली। नेब सराय इलाके में एक दिन पहले हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने एक युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया। उस पर चाकू से आठ से दस वार किए। गंभीर हालत में पीड़ित यश (19) को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सात नाबालिगों को पकड़ लिया है। आरोपियों से चार चाकू भी बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला कि हमले से एक दिन पहले दो नाबालिगों से यश की कहासुनी हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए नाबालिगों ने वारदात को अंजाम दिया। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
नेब सराय थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यश के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। दक्षिण जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को उनको एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के लोग घायल युवक को मैक्स अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर युवक को एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक को कई चाकू लगे थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बृहस्पतिवार शाम को देवली में यश और उसके दोस्त की नाबालिग लड़कों से कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।