अपराध

पत्नी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए पांच साल के बेटे को नदी में फेंककर मार डाला 

उत्तर प्रदेश।  शाहजहांपुर जिले में मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसियों से पत्नी की बेइज्जती का बदला लेने के लिए सिंधौली के गांव तिउलक निवासी संजीव कुमार ने अपने पांच साल के पुत्र गौरव को नदी में फेंककर मार डाला। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर पड़ोसियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। शक होने पर पुलिस ने भरोसे में लेकर संजीव से पूछताछ की। इससे पूरा मामला खुल गया। मंगलवार को खन्नौत नदी से बच्चे का शव बरामद कर लिया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को शाम करीब छह बजे संजीव ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मानसिक रूप से अस्वस्थ पांच साल के पुत्र गौरव का गांव के बाबूराम, विवेक, विशाल, रिंकू ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने विवेचना शुरू की।
संजीव बार-बार अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहा था।  शक होने पर पुलिस ने उसे भरोसे में लिया और पूछताछ शुरू की। उसे आश्वस्त किया कि शव मिलने पर हत्या की धारा लग जाएगी। इतनी बात सुनकर उसने नदी में तलाश करने को कहा। सिंधौली पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सुबह चार बजे शव को बरामद कर लिया। इसके बाद संजीव से सख्ती से पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संजीव की करतूत सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया कि कुछ माह पहले पड़ोसी विवेक व संजीव पक्ष में झगड़ा हो गया था। संजीव की पत्नी नन्हीं देवी शिकायत करने गई तो वहां उसके साथ मारपीट कर दी गई थी।  इसी बेइज्जती का बदला लेने को संजीव ने दवा दिलाकर लौटते समय बेटे को पुल से नदी में धक्का दे दिया और थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights