ग्रेटर नोएडा
तितावी गन्ना मील प्रकरण ने पकड़ा तूल, गन्ना तोल प्रक्रिया का मामला प्रदूषण तक पहुँचा
आज तितावी गांव के सैकड़ो किसान DM कार्यालय पहुँचे, गांव में मील द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण, छाई व नाले में बहाये जा रहे कैमिकल युक्त पानी को तत्काल बन्द कराने की उठाई मांग, ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों लोग इस प्रदूषण की वजह से कैंसर से पीड़ित है, सैकड़ो लोगो की आंखे खराब हो गई हैं मील द्वारा रात में पंखा चलाकर छाई उड़ाई जाती हैं जिससे हम न बाहर बैठ सकते है और न ही बाहर कपडे सूखा सकते है, हम ग्रामीणों की ज़िंदगी नर्क हो गई हैं। यदि एक हफ्ते में हमारी समस्या का समाधान नही होता तो मजबूरन तितावी गन्ना मील पर ही धरने पर बैठेगे, जिसकी हर तरह की जिम्मेदारी मील प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपते हुए ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग की हैं।