राष्ट्रीय
तिरुपति मंदिर ने दी 5,142 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी, अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी की अध्यक्षता में हुई बैठक
तिरुपति (प.स.): तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टी.टी.डी.) ने वर्ष 2024-25 के लिए 5142 करोड़ रुपए के बजट अनुमान को सोमवार को मंजूरी दे दी। टी.टी.डी. चेयरमैन बी. करुणाकर रैड्डी की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यह बजट अनुमान 2023-24 के 5123 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा है। सांझा किए गए बजट के प्रमुख बिंदुओं के अनुसार हुंडी कनुका (श्रद्धालुओं का चढ़ावा) 1611 करोड़ रुपए के साथ धन संग्रह का सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है। विश्व प्रसिद्ध मंदिर में पिछले साल भी इतना ही चढ़ावा आया था। ब्याज के रूप में 1167 करोड़ रुपए की प्राप्ति कोष का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत रहेगा। यह 2023-24 से 100 करोड़ रुपए ज्यादा है।