
भागलपुर। नवगछिया स्थित खरीक थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ तीन युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को बुधवार को अंजाम दिया था। हालांकि,पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम करीब सात बजे खरीक थाने को सूचना मिली कि बगड़ी गांव के एक खेत में तीन लड़कों ने एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खरीक, अंचल निरीक्षक बिहपुर और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष खरीक, थाने के अन्य पदाधिकारी और टीआईयू टीम को शामिल किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल तीनों आरोपियों को नवगछिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।