13वीं मंजिल से गिरकर तीन साल की बच्ची की मौत
नोएडा: सूरजपुर क्षेत्र के ईटा-2 सेक्टर में एक निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करने वाली महिला की तीन साल की बच्ची की 13वीं मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई। सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से झारखंड की रहने वाली महिला ईटा-2 सेक्टर में गुलशन बिल्डर के निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करती है।
महिला गुरुवार को काम पर आने के दौरान अपनी तीन साल की बेटी को भी लेकर आई थी। इसी बीच, उसकी बेटी खेलते-खेलते 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई। सिंह ने बताया कि घटना में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
करंट लगने के कारण तीसरी मंजिल से गिरा मजदूर
वहीं, सूरजपुर कस्बा में एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग करते समय करंट लगने के बाद एक मजदूर की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर कस्बा में एक मकान में शटरिंग का काम करते समय अमरीश को करंट लग गया, जिससे वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। अधिकारी ने ने बताया कि अमरीश को अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।