हत्या के प्रयास करने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 142 पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्तों मौहम्मद अमन पुत्र मौहम्मद छोटु उर्फ नेमतुल्ला निवासी सोभन थाना सिमरी जनपद दरभंगा बिहार हाल पता झुग्गी झोपडी जेजे कालौनी सैक्टर 8 थाना फेस वन गौतमबुद्धनगर, नेमतुल्ला पुत्र सोहेल निवासी सोभन थाना सिमरी जनपद दरभंगा बिहार हाल पता झुग्गी झोपड़ी जेजे कालौनी सैक्टर 8 थाना फेस वन गौतमबुद्धनगर, नौशाद आलम पुत्र उस्मान आलम निवासी ग्राम जमालपुर थाना जमालपुर जनपद दरभंगा बिहार हाल पता देवेन्द्र का मकान मन्दिर वाली गली ग्राम शहदरा सैक्टर 141 नोएडा गौतमबुद्धनगर को मैट्रो स्टेशन सेक्टर 143 के नीचे से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।उपरोक्त अभियुक्तगण थाना सैक्टर 142 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 32/23 धारा 307,504,34 भादवि में वांछित चल रहे थे।अभियुक्तों द्वारा 3 मार्च 2023 को मुकदमा उपरोक्त की वादिया के पति को छुरी मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 142 पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।