रायबरेली के बाद प्रयागराज में कांग्रेस को झटका, तीन बार के विधायक राजेन्द्र त्रिपाठी भाजपा में शामिल
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के पार्टी बदलने की कवायद जारी है. हर नेता और राजनीतिक दल और नेता अपने-अपने समीकरण दुरुस्त करने में जुटा है. प्रदेश में खोई सियासी जमीन को हासिल करने में जुटी कांग्रेस को प्रयागराज में बड़ा झटका लगा है. तीन बार विधायक रहे राजेंद्र त्रिपाठी ने भाजपा का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को उन्होंने लखनऊ भाजपा कार्यालय में भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी सूबे में कांग्रेस को संजीवनी देने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं. लेकिन इसी बीच कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो गए हैं. इससे पहले रायबरेली सदर से विधायक रहीं अदिति सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. रायबरेली के बाद प्रयागराज में लगे इस झटके से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. राजेंद्र त्रिपाठी तीन बार विधायक रहने के साथ-साथ यूपी कांग्रेस के मंत्री भी रह चुके हैं.
इसके अलावा भी कई दलों के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. भाजपा में प्रदेश की सदस्यता कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर आज राजेंद्र त्रिपाठी कृष्ण पाल सिंह राजपूत (पूर्व विधायक, बसपा), गुरबचन लाल जी (सेवानिवृत्त IAS), मुनिदेव शर्मा (प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय लोक दल) व अन्य सम्मानित व गणमान्य जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है.