लिफ्ट देकर अपहरण कर लोगों के एटीएम से पैसे निकलवाने वाले तीन लुटेरे मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार,अपह्रत व्यक्ति भी सकुशल बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 39 पुलिस ने लिफ्ट देकर लोगों का अपहरण कर उनके एटीएम से पैसे निकलवाने वाले तीन लुटेरे बदमाशों सोनू उर्फ सुमित पुत्र अंतराम निवासी शिव मन्दिर भोपुरा गाजियाबाद, योगेंन्द्र प्रताप उर्फ योगी पुत्र श्रीपाल निवासी बी 22 एस 1 डीएलएफ एनक्लेव भोपुरा गाजियाबाद, अभि उर्फ रवि शर्मा पुत्र रामफल निवासी दिलशाद गार्डन भोपुरा गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड़ के उपरांत सैक्टर 98 के सर्विस रोड ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। जिनको पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के द्वारा रविवार को अपह्त किये गये एक व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने तीन तंमचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय पाँच कारतूस जिन्दा, चार मोबाईल,घटना में प्रयुक्त एक कार सैलैरियो और लूटे गये 1 लाख 55 हजार 500 रूपये नगद बरामद किए हैं।अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम लोग अलग अलग स्थानों से गाडी़ में लिफ्ट देकर सवारियों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट की घटना करते है।15 जनवरी 2023 को सेक्टर 37 नोएडा तथा 16 जनवरी 2023 को अमेटी फुटओवर ब्रिज के सामने से अलग अलग व्यक्तियों को गाडी़ में लिफ्ट देकर उनसे हमने फोन व नगदी छीनकर उनके एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भी रूपये निकलवाये है।अभियुक्त सेक्टर-37, सेक्टर-44, अमेटी फुट ब्रिज नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एडवांट व परी चौक के आस-पास यात्रियो को लिफ्ट देकर गाडी़ मे बैठा लेते हैं। तथा गन पाइंट पर लेकर उनके हाथ बाँध कर व चेहरे पर पट्टी बाँध कर उनसे एटीएम, क्रेडिट कार्ड व पीड़ित का मोबाईल आदि छीन कर पैसे निकाल लेते तथा क्रेडिट कार्ड, पेटीएम बिजनेस आदि पर ऑनलाइन लोन करा लेते है तथा एटीएम, क्रेडिट कार्ड से मॉल व शॉपिंग काम्पलेक्स आदि मे शॉपिंग करते हैं। प्रत्येक घटना के बाद घटना में प्रयुक्त कार की नम्बर प्लेट बदलते रहते थे।15 जनवरी 2023 को एक आई टी इंजीनियर को सेक्टर-37 चौराहे के पास से गाडी़ मे लिफ्ट देकर बंधक बनाकर दो बार एटीएम से पैसे निकाले गये और डीएलएफ मॉल व दिल्ली से शॉपिंग कर उक्त प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था।16 जनवरी 2023 को एक आई टी कम्पनी मे काम करने वाले इंजीनियर को अमेटी फुट ब्रिज से लिफ्ट देकर बंधक बनाकर सेक्टर-41 स्थित एटीएम से उक्त प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।इनके द्वारा 22 जनवरी 2023 को पुलिस पार्टी पर चैकिंग के दौरान रोकने पर मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी।उपरोक्त अभियुक्तगण लोगों का अपहरण कर उनसे हथियारों के बल पर एटीएम से जबरन पैसे निकलवाते हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर यात्रियों के लिए की एडवाइजरी जारी
1. कभी भी किसी अंजान कैब में लिफ्ट न लें।
2. कहीं जाना है तो प्रोपर तरीके से कैब की बुकिंग करें, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचे रहे।
3. हमेशा पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का ही इस्तेमाल करें।
4. अगर ऐप बेस्ड कैब बुक कर रहे है तो सबसे सेफ,लेकिन किराये पर भी कैब बुक कर रहे है तो बैठने से पहले उसका नम्बर जरूर देख ले ताकि कल को कोई अनहोनी हो तो ड्राईवर को नम्बर के जरिये ट्रेस कर सकें।
5. मोबाइल के साथ मौजूद डायरी मे या एटीएम कवर पर कभी भी यूपीआई/डेबिट कार्ड पिन अथवा नेट बैंकिंग पासवर्ड लिखने से बचें।