CM योगी को जान से मारने की धमकी, डायल 112 पर भेजा मैसेज- मार दूंगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने से धमकी मिली है. जिसको लेकर लखनऊ में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसके बारे में मंगलवार को जानकारी दी है.
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी डायल 112 ( एक जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एमर्जेंसी सेवाओं के लिए शुरू किया गया था.) पर प्राप्त हुई है. भेजे गए संदेश में अज्ञात शख्स ने कहा है कि ‘मैं योगी आदित्यनाथ को जल्द ही मार डालूंगा’.
डायल 112 पर मैसेज मिलने के बाद ऑपरेशन कमांडर ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ इंडियन पेनल कोड की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कराया है.
पुलिस ने बताया कि डायल 112 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का संदेश मिलने के बाद आईपीसी की धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत भी अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें, रविवार को इसी तरह की एक घटना में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसने प्रधानमंत्री मोदी को आत्मघाती हमले के जरिए पीएम को 24 अप्रैल को उड़ाने की धमकी दी थी. जब प्रधानमंत्री केरल की विजिट पर जाने वाले थे.
पुलिस ने बताया कि इसकी पहचान जेवियर के तौर पर की गई है.
शनिवार को केरल भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने शनिवार को बताया था कि उन्हें पिछले हफ्ते एक पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें पीएम मोदी को जान से मारने की कांस्पिरेसी का जिक्र किया गया था.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कोच्चि के पुलिस कमिश्नर के सेतुरमन ने बताया कि पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है, उसका नाम जेवियर है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसका कारण व्यक्तिगत दुश्मनी बताई जा रही है. जिसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए यह पत्र लिखा था. हमने इसके बारे में फारेंसिक टीम की मदद से पता लगाया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पीएम मोदी के केरल पहुंचने पर यहां की व्यवस्था एकदम दुरुस्त है और 2000 से अधिक पुलिस कर्मियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया है.