Threat By ISI : बिजनौर में तिरंगा बांटने पर महिला तथा पति को सिर धड़ से अलग करने की धमकी, दहशत में परिवार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Threat By ISI : बिजनौर में तिरंगा बांटने पर महिला तथा पति को सिर धड़ से अलग करने की धमकी, दहशत में परिवार

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच कुछ देश विरोधी लोग भी सक्रिय हो गए। जो तिरंगा बांटने और फहराने पर धमकी दे रहे हैं। प्रदेश के कुशीनगर में जहां कुछ लोगों ने पाकिस्तान का झंडा फहराया तो वहीं अब पश्चिमी उप्र के जिले बिजनौर में तिरंगा बांटने में लगी एक महिला और उसके पति को सिर धड़ से जुदा करने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पत्र के नीचे आईएसआई लिखा है। आईएसआई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है जो कि भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने का काम करती रहती है। जानकारी के मुताबिक जिले के किरतपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला और उसके पति 15 अगस्त के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में लगे थे।

दंपती काफी जोश से हर घर जाकर तिरंगा झंडा बांट रहे थे। इसी दौरान उनके घर के बाहर किसी से धमकी भरी चिटठी चिपका दी है। जिसमें तिरंगा झंडा बांटने पर सिर तन से जुदा करने का तुगलकी फरमान का लिखा हुआ है। धमकी भरा पत्र मिलते ही दंपती सहित परिवार के अन्य लोग दहशत में आ गए हैं। इसी प्रकार के दो और धमकी भरे पत्र चिपके मिले। मोहल्ला बुद्धूपाड़ा निवासी शशि आंगनबाड़ी कार्यकता हैं। उनके पति अरुण कश्यप होटल चलाते हैं। दोनों ने अपने मोहल्ले में हर घर तिरंगा झंडा वितरित किया था।

रविवार सुबह उनके घर के बाहर एक धमकी भरा पत्र चिपका मिला। जिसमें लिखा था कि ‘अन्नु तुझे बहुत घर.घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है। तेरा भी सिर तन से जुदा करना पड़ेगा। इसी के नीचे लिखा था आईएसआई के साथी। इसी प्रकार के धमकी भरे दो पत्र और घर के सामने ठेली पर तथा एक चाय की दुकान पर चिपके मिले हैं। तीनों में नाम अन्नु लिखा था। अरुण कश्यप का कहना है कि जिसने भी ऐसी हरकत की है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करे। पीडि़त ने बताया कि उनका परिवार दहशत के कारण घर से नहीं निकल पा रहा है। धमकी के बाद से अरुण कश्यप का पूरा परिवार कमरे में कैद हो गया है। परिवार की आंखों और चेहरे पर खौफ व दहशत साफ तौर से देखी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button