इस दिवाली हर घर ख़ुशिया का संकल्प लिए ईएमसीटी की टीम द्वारा निर्धन और गरीब परिवारों के सपोर्ट के लिए प्रदर्शनी लगायी।
ईएमसीटी (इथोमार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट) की “मुहिम खुशियो का दीया जो हर चेहरे पर मुस्कान लाते है” के तर्ज़ पर दिवाली मेला एक्ज़ीबिशन में बच्चो के द्वारा बनाए हुए दिवाली के सजावट समान को काफ़ी प्रोत्साहना मिल रही है दिल्ली यूनिवर्सिटी के ए एन वी कॉलेज के प्रोफेसर जेटली एवं उनकी एनएसएस टीम और छात्रो द्वारा ईएमसीटी को काफ़ी प्रोत्साहित किया।
ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू में दिवाली मेला के दौरान सोसाईटी निवासियो और एओए के अध्यक्ष सपन रस्तोगी ने बच्चो के द्वारा किए कार्यों की बहुत प्रसंशा करी और नेकी की इस मुहिम में सहियोग प्रदान किया, एओएए टीम से उपाध्यक्ष नित्या सिन्हा उपस्थित रहे।
ईएमसीटी की उपाध्यक्ष अनामिका सारस्वत ने बताया कि हम सभी इस सहियोग राशि से निर्धन परिवार के लोगो के लिए राशन , मिठाई , दिया तेल , कपड़े इत्यादि समान लाकर देंगे ताकि इस दिवाली सभी के घर ख़ुशिया आये।
ईएमसीटी टीम से रश्मि पाण्डेय, अनामिका सारस्वत, प्रियंका सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, आर स उप्पल , रोनिता चौधरी, मनीष श्रीवास्तव, ज्ञान शाला से बेबी करीम और आयुष उपस्थित रहे।