हर ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों को 10 फीसद कैशबैक दे रहा है यह क्रेडिट कार्ड, जानिए दूसरे ऑफर्स और डिटेल
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. दरअसल कंपनी ने Axis बैंक के साथ इस कार्ड के लिए पार्टनरशिप की है. मार्केट में कई तरह के क्रेडिट कार्ड्स हैं, लेकिन Samsung Axis Bank कार्ड से आपको क्या फ़ायदे होंगे?
Samsung के क्रेडिट कार्ड से यूज़र्स सैमसंग के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ ख़रीद सकेंगे. कंपनी के मुताबिक़ Samsung Axis Bank क्रेडिट कार्ड से कस्टमर्स सैमसंग के प्रोडक्ट पर 10% का कैशबैक पा सकेंगे.
अच्छी बात ये है कि 10% का कैशबैक EMI और Non EMI पेमेंट पर उपलब्ध होगा. सैमसंग इस कार्ड के साथ ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स बटोरने की तैयारी में है. क्योंकि भारत में सैमसंग स्मार्टफोन्स का बड़ा बाज़ार है और साथ ही दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे टीवी, एसी, लैपटॉप, फ्रिज और टैबलेट जैसे प्रोडक्ट्स भी बेचता है.
Samsung Axis बैंक क्रेडिट कार्ड सिर्फ़ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफ़लाइन भी आपको फ़ायदा पहुँचा सकता है. कंपनी के मुताबिक़ जहां भी सैमसंग के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं आप वहाँ इस कार्ड के ज़रिए प्रोडक्ट्स पर 10% का कैशबैक पा सकते हैं.
सैमसंग की वेबसाइट और सैमसंग के सर्विस सेंटर पर भी ये कार्ड काम करेगा. कंपनी ने कहा है कि इस कार्ड के ज़रिए पूरे साल सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर 10% का कैशबैक पा सकेंगे.
हालांकि 10% कैशबैक के साथ शर्त भी है. शर्त ये है कि Samsung Axis Bank Visa क्रेडिट कार्ड होल्डर एक साल में अपने कार्ड से सिर्फ़ 10 हज़ार रुपये तक का ही कैशबैक पा सकते हैं. यहाँ मंथली कैशबैक लिमिट भी है.
इस कार्ड के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए है. इनमें Visa Signature और Visa Infinite शामिल हैं. सिग्नेचर वेरिएंट में एक साल के अंदर 10000 रुपये तक ही कैशबैक पा सकेंगे. जबकि Visa Infinite के तहत कस्टमर्स एक साल में 20 हज़ार रुपये तक का कैशबैक पा सकेंगे.
Visa Infinite में एक महीने की लिमिट भी ज़्यादा है. Visa Signature के ज़रिए एक महीने में मैक्सिमम 2500 का कैशबैक पा सकेंगे, जबकि Visa Infinite कार्ड के तहत महीने भर में 5000 रुपये तक की कैशबैक लिमिट दी गई है.
एक महीने में आप इस कार्ड से सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर सिर्फ़ 2500 रुपये का ही कैशबैक पा सकेंगे. दूसरे फ़ीचर्स स्टैंडर्ड Axis क्रेडिट कार्ड जैसे ही होंगे. ज़्यादा जानकारी आप बैंक से हासिल कर सकते हैं.