सुबह 7 बजे से पहले ही ट्विन टावर के पास से खाली करा दी जाएँगी ये दो सोसाइटी
पुलिस ने ट्विन टावर के पास खतरनाक जोन में आने वाले सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी में हेल्पडेस्क शुरू की है। ध्वस्तीकरण से पहले इन दोनों सोसाइटी को पूरी तरह खाली कराया जाएगा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस, ट्रैफिक डीसीपी गणेश शाहा और एसीपी रजनीश वर्मा ने शुक्रवार को सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रेस वार्ता की।
डीसीपी राजेश एस ने बताया कि सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी ट्विन टावर के 50 मीटर दायरे के क्रिटिकल जोन में आती है। यहां के लोगों की सुविधा के लिए पुलिस ने हेल्पडेस्क शुरू कर दी है। यहां पर रहने वाले लोग फ्लैट खाली करने, वाहनों की पार्किंग, पूरी तरह प्रतिबंधित मार्ग, विस्फोट का समय, सोसाइटी में वापसी के समय सहित अन्य जानकारी ले सकेंगे।
दोनों सोसाइटी को खाली कराने का काम शुक्रवार शाम को शुरू कर दिया गया। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही फ्लैट खाली कर दिए। डीसीपी ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे तक सोसाइटी को पूरी तरह खाली करा दिया जाएगा। इस दौरान किसी को भी प्रतिबंधित मार्ग से ट्विन टावर की तरफ आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, रविवार 12 बजे तक दोनों सोसाइटी में पांच सुरक्षाकर्मियों के साथ आरडब्ल्यूए के दो पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सोसाइटी की स्थिति
-सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी- 660 फ्लैट, 1500 वाहन
-एटीएस विलेज- 736 फ्लैट, 4 विला और 1600 वाहन
अफसरों की जिम्मेदारी तय
सीईओ रितु माहेश्वरी ने शुक्रवार को प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग वार काम की जिम्मेदारी बांटी। प्राधिकरण ने चार्ट जारी किया है। ध्वस्तीकरण को लेकर 10 जोनल प्रभारी और 13 सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। इन सभी की ड्यूटी सेक्टर-93ए सुपरटेक एमरॉल्ड के आसपास नौ स्थानों पर लगाई गई है।
ऐसे समन्वय होगा
प्राधिकरण के उद्यान विभाग, नियोजन, नोएडा ट्रैफिक सेल, जन स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, सिविल, प्रचार प्रसार मीडिया, जल विभाग और प्रशासन को अलग-अलग काम दिए गए हैं। नियोजन विभाग को ध्वस्तीकरण के दौरान सुपरटेक और एडिफाइस एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करना होगा। ध्वस्तीकरण के बाद सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के स्ट्रक्चरल ऑडिट का प्रबंध करेगा।