देहरादून : राजधानी के हाथीबढ़काला से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून राजधानी देहरादून के वीवीआईपी इलाकों में शुमार कैंट रोड में एक महिला का शव मिला है। महिला के साथ दुराचार के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। यहां पर एक कूडे़दान से महिला का शव बरामद हुआ है।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस हत्या की साजिश और आशंका जता रही है। जानकारी मिली है कि कूड़ेदान में 35 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस रेप के बाद हत्या की आशंका जता रही है।
कोतवाली पुलिस इस मामले में जुटी गयी है और कुछ लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने बिना देर किए महिला का शव बरामद करते हुए एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में ले लिया है। इस्पेक्टर डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी युवक सुलभ शौचालय में काम करता है।