उत्तराखंड
उत्तराखंड के छह जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
राज्य में मानसून की बारिश शुरू, गर्मी से राहत
देहरादून। कई दिन तक चली उमस भरी गर्मी के बाद लगभग संपूर्ण उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर सड़क मार्ग छतिग्रस्त होने की सूचना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में जगह जगह जल भराव से परेशानी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखंड की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।