59 लाख की चोरी… चुराए पैसों से गांव को दी दावत, बार-बालाओं का डांस, फिर ऐसे पुलिस ने धर लिया
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजब मामला सामने आया है। एक शोरूम से चोरों ने 59 लाख रुपये चुरा ले गए। इस चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया और अंत में कुंडा से दबोच लिया। उनके पास से चोरी के 28 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक चोरों ने बाकी के पैसे गांव में नाच-गाना और भंडारा कराने में खर्च कर दिया।
दरअसल कानपुर के महाराजपुर स्थित टोयोटा के शोरूम से 4 जून को 59 लाख रुपये की चोरी हुई थी। चोरों ने इतनी सफाई से चोरी की थी कि वहां मौजूद गॉर्ड को भी भनक नहीं लगने दिया। जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो वह चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। करीब एक महीने बाद चोरों का पता कुंडा में चला।
पुलिल ने सर्विलास टीम की मदद से प्रतापगढ़ के कुंडा से चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के 28 लाख 32 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक चोर गुड़गांव के एक शोरूम में चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। साथ ही उसने पनकी मके एक शोरूम को भी निशाना बनाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की रकम को उधारी,नाच-गाने और भंडारा कराने में उड़ाया था।