घर में सो रही किशोरी को उठा ले गया युवक, गांव के बाहर ले जाकर की दरिंदगी

आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का किया गठन
आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के नगला उदैया में गुरुवार की रात घर में सो रही किशोरी को युवक उठा ले गया। गांव के बाहर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। बदहवास हालत में किशोरी घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। गुरुवार की रात नाबालिग अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर के बाहर सो रही थी। पिता मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे। देर रात एक बजे दरिंदा 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को घर के बाहर से उठाकर गांव के बाहर बने देवस्थल के चबूतरों के पीछे ले गया। बच्ची के साथ घिनाैना काम किया।
दरिंदगी के बाद नाबालिग को वहीं छोड़कर भाग गया। बदहवास हालत में नाबालिग घर पहुंची तो बेटी की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए। शुक्रवार की सुबह पिता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर खून के निशान थे। डीसीपी अतुल शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी में दरिंदा घटना से पहले नगला उदैया की गलियों में जाता नजर आ रहा है। वहीं कुछ देर बाद ही नाबालिग को बाहों में जकड़कर गांव से बाहर की ओर ले जाता दिख रहा है।