युवक ने होटल के बाथरूम में फंदा लगाकर दी जान, प्रेमिका के साथ ठहरा हुआ था होटल में

दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
युवती पहुंची सदमे में
दिल्ली- एनसीआर। पश्चिम विहार इलाके में वेलेंटाइन डे के दिन एक युवक ने होटल के बाथरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की शिनाख्त 24 साल के अभिनव सागर के रूप में हुई है। वह अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच रात में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। घटना के बाद युवती सदमे में है। पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
चादर को बनाया फंदा
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:12 बजे पश्चिम विहार थाना पुलिस को मीराबाग स्थित होटल डी क्राउन में एक युवक के फंदा लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक ने अपने कमरे के बाथरूम में रॉड से चादर की मदद से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव को नीचे उतारा।
ब्यूटी सैलून में काम करता था अभिनव
पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम व फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले तुरंत होटल पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त अभिनव सागर के रूप में हुई। अभिनव अपने परिवार के साथ निहाल विहार में रहता था और ब्यूटी सैलून में काम करता था।
कहासुनी के बाद सो गए थे दोनों
छानबीन में पता चला कि अभिनव ने रात को होटल में एक कमरा बुक कराया था। इस कमरे में वह अपनी प्रेमिका के साथ रुका था। युवती ने पूछताछ में बताया कि कमरे में दोनों के बीच बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों सो गए थे। सुबह जब उसकी नींद खुली तो अभिनव बिस्तर पर नहीं था। जब वह बाथरूम गई तो वहां उसने अभिनव को चादर के फंदे से लटका हुआ पाया। उसकी चीख निकल गई और उसने भागकर होटल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। होटल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से युवती और युवक के परिवार वाले सदमे में हैं। पुलिस ने मृतक के फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जांच कर रही है।
चार साल से थी दोनों की दोस्ती
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों की चार साल से दोस्ती थी और दोनों शादी करना चाहते थे। लड़की एक मोबाइल सर्विस सेंटर पर काम करती है। आशंका है कि शादी की बात को लेकर ही इनके बीच मनमुटाव चल रहा था। इसे दूर करने व साथ साथ समय बिताने के लिए ही अभिनव ने होटल में कमरा बुक किया था। पुलिस मामले की जांच के दौरान होटल कर्मियों से भी पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि अभिनव इससे पहले भी होटल में ठहरा था या नहीं।
होटल के बाहर मची चीख पुकार
घटना के बाद पुलिस ने अभिनव के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिवार की महिलाएं होटल के बाहर पहुंच गई। वहां पुलिस की तैनाती थी। परिवार वालों को होटल के अंदर जाने नहीं दिया गया तो उन्होंने सड़क पर ही चीख पुकार शुरू कर दी। परिवार के कुछ सदस्य महिलाओं को शांत करने में जुटे हुए थे। घटना को लेकर मृतक के घरवाले कुछ भी कहने से बच रहे थे।