युवक ने झोपड़ी में आग लगाकर पत्नी को जिंदा जलाया, उपचार के दौरान हुई मौत, मुकदमा दर्ज

हरियाणा। समाखला क्षेत्र में खरबूजे की खेती करने वाले वाले युवक ने झोपड़ी में आग लगाकर पत्नी को जिंदा जला दिया। महिला की पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर बेटी को जिंदा जलाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
वारदात थाना समालखा क्षेत्र की है। मूल रूप से यूपी के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडाकलां गांव निवासी अलियास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पांच साल पहले उसकी बेटी मोसिना का निकाह सहारनपुर के ही शाहपुर गांव निवासी सारून से हुआ था। उनके दो बच्चे थे। वह अपने दामाद के साथ चुलकाना के अशोक के खेत में खरबूजे की खेती करते है और वहीं पर परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर रहते हैं।
आरोप है कि रात को सारून ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दी। आग लगाने के बाद उसने झोपड़ी में सो रहे दो बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन पत्नी मोसिना को जलती हुई झोपड़ी में ही छोड़ दिया। जिससे वह आग की लपटों की चपेट में आ गई। अलियास का कहना है कि जब उसने बेटी को जलते हुए देखा तो तुरंत उसे आग से बाहर निकाला। इसके बाद समालखा के एक अस्पताल में ले गए। हालत अधिक गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मोसिना को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अलियास ने दामाद सारून पर बेटी को जिंदा जलाने के आरोप लगाए हैं।
उधर, आग से झुलसने की सूचना पर पुलिस भी पीजीआई रोहतक पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति सारून के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर भी मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
एक व्यक्ति ने अपनी झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे उसकी पत्नी की आग में झुलसने से मौत हो गई। ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कराकर आरोेपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – दीपक कुमार, थाना प्रभारी समालखा।